जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे की गाय बीमार हो गई है. इस वीआईपी गाय की सेहत पर नज़र रखने के लिए सात डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. सोमवार से रविवार तक हर दिन एक डॉक्टर गाय की ड्यूटी में तैनात किया गया है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.तिवारी ने इसके लिए बाकायदा चिट्ठी जारी की है. यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
इस चिट्ठी में डॉक्टरों को ज़िम्मा देते हुए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल की गई है वही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जो ड्यूटी चार्ट बनाया है उसके अनुसार सोमवार को डॉ. मनीष अवस्थी, मंगलवार को डॉ. भुवनेश कुमार, बुधवार को डॉ. अनिल कुमार, बृहस्पतिवार को डॉ. अजय कुमार, शुक्रवार को डॉ. शिव स्वरूप, शनिवार को डॉ. प्रदीप कुमार और रविवार को डॉ. अतुल कुमार की ड्यूटी लगाई गई है.
चिट्ठी में लिखा गया है डॉ. डीएम की गाय की चिकित्सा करेगा और रोजाना शाम छह बजे तक गाय के स्वास्थ्य के बारे में अपने सीएमओ को सूचना देगा. जिस दिन डॉक्टर अवकाश पर होंगे उस दिन डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया की ज़िम्मेदारी होगी. चिकित्सा कार्य में लापरवाही को अक्षम्य करार दिया गया है.