Saturday - 26 October 2024 - 1:18 PM

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक चौकाने माला नाम शामिल, जानें कौन है वो

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. सपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में वैसे तो कई बड़े नाम हैं लेकिन इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम भी शामिल हैं. सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में आजम  खान का नाम भी शामिल है.

बता दे कि सपा द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम है. हालांकि इस लिस्ट में जेल में बंद आजम खान का नाम सभी को चौंका रहा है. क्योंकि अब देखना ये है कि आजम खान जेल में बंद है और वह किस प्रकार से समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार में हिस्सा ले पाएंगे.

उपचुनाव में सपा  के प्रचार नेता

सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, सपा सांसद डिंपल यादव, सपा सांसद जया बच्चन, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, रामजी लाल सुमन, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, लालजी वर्मा, हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडेय, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, लालबिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर्रहमान बर्क, देवेश शाक्य, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरनपाल कश्यप, राम औतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाईलाल भारती, आबिद रजा, संजय कविता, राजपाल कश्यप, मो. शकील अहमद कश्यप और जुगुल किशोर बाल्मीकि का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-लॉरेंस गैंग के खास सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, इस नेता की हत्या में मिली थी सजा

यूपी की इन सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी, सपा और बसपा ने पहले ही अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें गाजियाबाद सदर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां, करहल,  कुंदरकी, खैर, कटेहरी और सीसामऊ शामिल हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com