दिल्ली। नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की खबर से एकबार फिर दुनियाभर में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात में 1 की मौत हो गई वहीं, कई लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है। ट्राम में एक शख्स बंदूक लेकर चढ़ा और लोगों पर गोलियां बरसा दी। ट्रॉम स्टेशन को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है और पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक हमलावर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। डच मीडिया के मुताबिक ये घटना स्थानीय समयनुसार सुबह करीब 10:45 बजे हुई।
उट्रेक्ट पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि यह ट्राम में शूटिंग की घटना है। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस इस हमले की आतंकी पहलू से भी जांच कर रही है।
A shooting occurred on the #24oktoberplein in #Utrecht. The incident has been reported at 10.45 hour. Multiple people have been injured. The surrounding area has been cordoned off and we are investigating the matter.
— Politie Utrecht (@PolitieUtrecht) March 18, 2019
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च इलाके की मस्जिद में एक शख्स ने नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाई थी जिसमें 49 लोगों की मौत हुई है।