जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. चक्रवाती तूफ़ान निवार के बाद अब तमिलनाडु में तूफ़ान की आशंका के मद्देनज़र एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट में कहा गया है कि यह तूफ़ान दो दिसम्बर को श्रीलंका को पार करेगा. इस दौरान तमिलनाडु और केरल में ज़बरदस्त बारिश की आशंका है.
मौसम विभाग ने कहा है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पथन्मथिता और इडुक्की जिलों रेड और ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को 30 नवम्बर की आधी रात के बाद समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है. मछुआरे तीन दिसम्बर तक समुद्र तट पर न जाएं.
सिर्फ एक हफ्ते पहले तमिलनाडु में आये चक्रवाती तूफ़ान से पहले एनडीआरएफ ने करीब ढाई लाख लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. इस वजह से जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें : विधानपरिषद की 11 सीटों पर मंगलवार को होगा मतदान
यह भी पढ़ें : बोको हरम ने नाईजीरिया में किया कत्लेआम, 110 मजदूरों की गई जान
यह भी पढ़ें : भागलपुर में आईपीएस अफसर पर बमों से हमला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तीन दिसम्बर की सुबह यह तूफ़ान पश्चिमी इलाकों की तरफ बढ़ सकता है. चेन्नई के क्षेत्रीय साइकलों वार्निंग सेंटर ने भी चेतावनी दी है कि इस तूफ़ान के अगले 24 घंटे में चक्रवाती हो जाने की संभावना है. इसलिए समुद्र में गए हुए मछुआरे तत्काल वापसी करें. केरल में पहली से चार दिसम्बर तक ज़बरदस्त बारिश का एलर्ट है. लक्षदीप में तीन और चार दिसम्बर को तेज़ बारिश की बात इस चेतावनी में कही गई है.