जुबिली न्यूज डेस्क
मैनपुरी उपचुनाव समाजवादी पार्टी के प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वहीं, भाजपा भी सपा की इस परंपरागत सीट को छीनने के लिए दम लगा रही है।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं
इस बीच कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। ये तस्वीरें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की हैं। ये खास इसलिए है क्योंकि पिछले पांच साल से दोनों के बीच काफी मतभेद रहे हैं। शिवपाल ने सपा छोड़कर अपनी नई पार्टी तक का गठन कर लिया। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों साथ तो आए लेकिन, दूरियां कम नहीं हुईं।
अब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच बढ़ती नजदीकियां चर्चा का विषय बन चकी हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं? क्या अब पूरी तरह से शिवपाल की सपा में वापसी होगी? इन सब सवालों के जवाब देते हुए हम उन तस्वीरों को भी दिखाएंगे, जिन्होंने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है।
प्रमोद आगे कहते हैं, ‘अखिलेश जानते हैं कि अब तक पिता मुलायम सिंह यादव ने ही पूरे परिवार को एकजुट रखा। भले ही परिवार में खटपट हुई और कुछ लोगों ने अलग रास्ता भी पकड़ लिया, लेकिन मुलायम के नाम पर पूरा परिवार हमेशा एकजुट रहा। शिवपाल सिंह यादव भी मुलायम का ही सम्मान करते थे। अब उनके न रहने पर अखिलेश को कोई ऐसा शख्स चाहिए तो परिवार को एकजुट रख सके। ये काम शिवपाल सिंह यादव के अलावा कोई नहीं कर सकता है। यही कारण है कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियां खत्म होते दिखाई दी हैं।’
प्रमोद ने सोमवार को मैनपुरी में हुई सपा की जनसभा का भी जिक्र किया। बताया कि जिस तरह मंच पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए और शिवपाल ने मार्मिक बयान दिया, उसके गहरे निहितार्थ हैं। शिवपाल ने रैली में कहा, नेताजी के साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है। उनको कभी निराश नहीं किया। अखिलेश को भी निराश नहीं करूंगा। ये एक बड़ा सियासी संदेश है।
ये भी पढ़ें-श्रद्धा हत्याकांड: गुस्से में की हत्या’, कोर्ट के सामने बोला आफताब, रिमांड चार दिन बढ़ा
पांच दिसंबर को होना है चुनाव
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इसी दिन हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। मैनपुरी उपचुनाव में अभी कुछ छह प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बांटे नियुक्ति पत्र , इन विभागों में नौकरी पक्की