Monday - 28 October 2024 - 12:55 PM

चीन में एक नए वायरस का कहर! H3N8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

चीन में एक ने वायरस ने कहर मचाना शुरू कर दिया. यहां H3N8 नामक बर्ड फ्लू वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में 56 वर्षीय एक महिला H3N8 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी मनुष्य की यह पहली मौत है. पिछले साल इंसानों में इस संक्रमण के दो और मामले सामने आए थे.

कैंसर सहित कई बीमारियों से ग्रस्त थी महिला

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि महिला को गंभीर निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. उसे मायलोमा (कैंसर) सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं.डब्ल्यूएचओ ने अपडेट में कहा, ‘गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) निगरानी प्रणाली के माध्यम से इस मामले का पता चला था. तब मरीज के किसी भी करीबी संपर्क में संक्रमण या बीमारी के लक्षण विकसित नहीं हुए थे.’डब्लूएचओ के अनुसार, महिला बीमार पड़ने से पहले पशु बाजार में जीवित पोल्ट्री के संपर्क में थी. उस बाजार से एकत्र किए गए नमूने में एच3 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाए गए थे, जबकि उसके घर पर लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं.

 इस संक्रमण का तीसरा मामला और पहली मौत

H3N8 फ्लू वायरस आम तौर पक्षियों में ही पाया जाता है, लेकिन यह घोड़ों में भी पाया गया है और यह उन दो विषाणुओं में से एक है जो डॉग फ्लू पैदा करने में सक्षम हैं. चीन में सामने आया नया मामला मनुष्यों में संक्रमण का केवल तीसरा और किसी वयस्क के संक्रमित होने का पहला मामला है. पहली बार इस वायरस से किसी इंसान की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-सचिन पायलट आज करेंगे अनशन, विधायकों और मंत्रियों को नहीं बुलाया

वर्ष 2022 में पहली बार मनुष्यों में H3N8 वायरस फैलने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले शोधकर्ताओं का मानना था कि वायरस के पिछले तनाव के कारण 1889 की महामारी हो सकती है, जिसे ‘एशियाटिक फ्लू’ या ‘रशियन फ्लू’ के रूप में भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें-14 दिन का बच्चा हुआ प्रेग्नेंट! उड़ गए सबके होश, फिर डॉक्टर्स ने किया…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com