Saturday - 19 April 2025 - 10:37 AM

UP के प्रयागराज में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज, संगम नगरी प्रयागराज के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जब महाकुंभ की तैयारियों के लिए बनाए जा रहे तंबुओं के स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लल्लूजी टेंट हाउस के गोदाम में लगी, जो महाकुंभ के लिए बांस, बल्लियां और टेंट सप्लाई का कार्य करता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। साथ ही पुलिस और अन्य प्रशासनिक विभागों की टीमें भी मौके पर सक्रिय रहीं।

अब तक की स्थिति:

घटना स्थल: परेड ग्राउंड, प्रयागराज (महाकुंभ क्षेत्र)

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई: कई यूनिट मौके पर

प्रशासन अलर्ट: पुलिस, NDRF और अन्य टीमें मौजूद

कोई जनहानि नहीं: अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

आग लगने का कारण अज्ञात

महाकुंभ में सुरक्षा पर सवाल?

महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन में इस प्रकार की आग लगने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, आग की वजह की जांच की जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे गोदामों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालन आवश्यक है।

लल्लूजी एंड संस, जो देश की सबसे पुरानी टेंट सप्लाई कंपनियों में से एक है, 1918 से इस क्षेत्र में कार्यरत है और हर कुंभ में अपनी भूमिका निभाती रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com