जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: आज यानि 21 जून, 2024 को विश्व योग दिवस पर यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम के सेक्टर-जी में स्थित जानकी वाटिका पार्क में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं एवं समाज के अन्य लोगों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार से पधारे योग गुरू राजकुमार शुक्ला शामिल हुए। उन्होने लोगों को योग के लाभ एवं मानव जीवन में इसके महत्व के बारें में बताया।
इस योग कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न प्रकार के योग कराया गया। कार्यक्रम में विशेष योगदान चन्द्र भूषण, राजकुमार, रूपेश, दिनेश, निशान्त, आकाश, बीके श्रीवास्तव, प्रो0 मनोज अग्रवाल, अनिल मेहता, अजय कुमार सिंह, पूर्व महापौर सतीश मिश्रा, राजाराम सिंह, सीपीएस रस्तोगी, दिनेश गोस्वामी, ठाकुर दिनेश सिंह आदि का रहा। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लगभग 20 जवानों ने एसपी ब्रजराज सिंह के साथ पधारकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बता दे कि ये कार्यक्रम प्रातः साढ़े पाँच बजे प्रारम्भ होकर 6ः45 तक चला। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान के साथ छाछ वितरण किया गया।