जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी को नई राह दिखाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को कौन नहीं जानता है। भले ही आज वो इस दुनिया में न हो लेकिन आज भी उनकी बाते लोगों को याद है।
उनकी जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘मैं अटल हूं’ बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
पंकज इस फिल्म में शानदार लग रहे है, अटल के किरदार में वो खूब जंच रहे हैं। पंकज की एक्टिंग अटल बिहारी की याद को फिर से ताज़ा कर रही है। ये फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फिल्म को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है।
सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अपने पसंदीदा नेता की बायोपिक को देखने की चाहत हर किसी में है। उन्होंने कैसे इंदिरा के दौर में राजनीति की और अन्य दलों के साथ उनके कैसे रहे रिश्ते ये सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
भारत के 10वें प्रधान मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल की बायोपिक को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी लेकिन अब वो बनकर तैयार है और जल्द ही फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी। अटल ने तीन बार भारत के पीएम रहे हैं और उनका सभी दल सम्मान करते रहे।फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी।