Monday - 28 October 2024 - 7:05 AM

राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी UP की भारी-भरकम टीम

लखनऊ। आगामी तीन से चार दिसंबर तक देहरादून में होने वाले 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की ताइक्वाण्डो टीम रवाना हो गई। यूपी टीम में पुरुष वर्ग में 53 व महिला वर्ग में 36 खिलाड़ी चयनित किए गए है।

यूपी टीम को यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष घ्यएवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विकास श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवान किया।

13वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।

यह जानकारी यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने दी। पुरुष टीम:- ईशू यादव, आशुतोष सिंह, अभिनव, सिद्धार्थ, सत्यम कुमार, पीयूष यादव, देवांश राव, प्रसून दुबे, तेजस सिंह, शिवदेव यादव, बाबू अजप्पा, शिवम सिंह, सनी कुमार, आयुष यादव, आलोक कसोधन, आहन प्रताप नारायन, शिव प्रताप नारायन, अंश प्रताप सिंह, विवेक यादव, अनुराग गौंड, खुशहिल, अध्यन चौधरी, प्रिंस कुमार, प्रियांशु सिंह, दिव्यांश चौधरी, अविरल गुप्ता, सुजल कश्यप, आरव कश्यप, आदित्य शुक्ला, निष्केत शुक्ला, सात्विक गुप्ता, अपंत जयसवाल, स्टेफन कोलेन, मिस्बाह उबैद खान, आदर्श कुमार सिंह, महफूज खान, वरदान, दिव्यांश यादव, मार्क डेन्जिल, लियेंडर जोसेफ, लक्ष्य गंगवार, ट्रायॅ मार्क विलियम्स, पीटर फ्रांसिस, कोविड अग्रवाल, कानव सेठ, विहान कपूर, गारविक सिंह, अरफान शब्बीर, रेहान, इरफान, प्रत्यक्ष सिंह चौहान, सत्या सिंह, आदर्श कुमार।

महिला टीम:- योगिता, श्रेया बोबडे, अविका गौड, अवनी गौड, अनिक शर्मा, देवांशी राव, अर्शिता दुबे, प्रिशा, निशु यादव, रितिका पाण्डेय, सुधा निषाद, प्रशिता, मेधनी तिवारी, फलक खान, स्नेहा सिेह निषाद, खुशी चौधरी, सिमरन गौड, सुकरती गुप्ता, साक्षी वशिष्ठ, आयशा खालिद, आरुषि जयसवाल, स्वधा, अणर्वी आर्या, अदीशा सिंह, खुशबू सिंह, श्रेयांशी श्रीवास्तव। कोच: रज़ा हुसैन, मैनेजर: गुलशेर सिंह गिल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com