जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से भारत समेत तमाम देशों में लोगों ने नेकी की दीवार बनाना शुरू किया है. इस दीवार के पास कहीं सिर्फ रस्सी बंधी रहती है तो कहीं बाकायदा आल्मारी रखी रहती है. यहाँ पर लोग अपने अनुपयोगी कपड़े और जूते-चप्पल रख जाते हैं. जिन्हें ज़रूरतमंद लोग अपने इस्तेमाल के लिए ले लेते हैं और उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाकर शर्मिंदा नहीं होना पड़ता.
इस नेकी की दीवार की तर्ज़ पर जार्डन में वुमनसंग स्ट्रीट स्थित स्पोर्ट्स फाउन्डेशन के संस्थापक अहान खान ने वूशंग स्ट्रीट पर एक नीले रंग का फ्रिज रखा गया है. यह फ्रिज कभी भी खाली नहीं होता. दूसरों की मदद कर खुश होने वाले इसमें खाने-पीने की तमाम चीज़ें भरते रहते हैं. जिन लोगों के पास खरीदकर खाने के पैसे नहीं होते वह 24 घंटे में कभी भी इस फ्रिज को खोलकर अपनी ज़रूरत का सामान निकाल लेते हैं.
स्पोर्ट्स फाउन्डेशन के संस्थापक अहान खान वूशंग स्ट्रीट पर ज़रूरतमंदों की मदद के लिए एक नीले रंग का फ्रिज रखा है. शुरू-शुरू में लोगों की ज़रूरत का सामान वह अकेले भरते थे. अब फ्रिज में सामान भरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. ज़रूरतमंद जब भी फ्रिज खोलेगा उसे अंडा, ब्रेड, जूस, फल और बिस्कुट कभी भी मिल जायेंगे.
हाकी अकादमी के बाहर यह फ्रिज रखा गया है. इस फ्रिज में न सिर्फ खाने-पीने का सामान बल्कि तौलिये और मोज़े भी मिल जाते हैं. इस फ्रिज से सामान निकालकर कोई भी अपना पेट भर सकता है.
बताया जाता है कि अहान खान ने इस तरह का दृश्य एक फिल्म में देखा था. इसके बाद उन्होंने खुद एक फ्रिज खरीदकर वहां रख दिया और उसे ज़रूरत के सामान से भर दिया. अब तमाम लोग इसे भरते रहते हैं और तमाम लोग इसमें से सामान निकालते रहते हैं.
अहान खान का कहना है कि अगर आपके पास खाने को नहीं है तो आप फ्रिज से सामान निकाल सकते हैं और अगर आपके पास ज़रूरत से ज्यादा सामान है तो इसमें दूसरों के लिए रख सकते हैं. सिर्फ यह समझने की ज़रूरत है कि सड़क पर भूखा घूम रहा व्यक्ति भी इसी समाज का व्यक्ति है और उसे भी अपना पेट भरने का हक़ है.
यह भी पढ़ें : पटना के रीजेंट फन सिनेमा ने दिया सेना के जवानों को बड़ा तोहफा
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : विश्वस्तरीय होगी नोयडा की फिल्म सिटी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
यह फ्रिज 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहता है. यह फ्रिज यह अहसास भी कराता है कि आप किसी की कम पैसों से भी मदद कर सकते हैं और ज्यादा पैसों से भी. आपकी मदद लेने वाले को शर्मिंदा होने की ज़रूरत भी नहीं होती क्योंकि देखने वाले को यह पता भी नहीं चलता कि आप सामान रख रहे हैं या फिर निकाल रहे हैं.