इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 125 नंबर पोल के पास उस समय बड़ा हादसा देखने को मिला जब दिल्ली से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार में अचानक आग का गोला बन गई। आग इतनी खतरनाक थी पूरी कार इसकी चपेट में आ गई। इसे काबू करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया लेकिन कार में मौजूद चाल जिंदा जल गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना बुधवार सुबह सात बजे की बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पोल संख्या 125 के पास दिल्ली से लखनऊ जा रही कार (डीएल-8सी एके-4854) में अचानक आग लग गयी। कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच की गई तब पता चला है यह कार दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी असलम अली पुत्र मुस्तकीम की थी। वह अपनी कार से दिल्ली से लखनऊ के लिए निकला था और इटावा में आकर यह हादसा हुआ। मृतक के परिजनों को इस पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।