जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर खेतों में जा गिरा और जलकर खाक हो गया है. हालांकि, फाइटर प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है. ये हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में हुआ है. प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचाया. इस हादसे दी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
बीते महीने 5 तारीख को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर रुटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और 3 अन्य क्रू मेंबर सवार थे, इसमें से 3 ने शहादत दी थी. ये हादसा दोपहर करीब 12:10 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ था.