जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल सहारनपुर जिला कारागार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला समेत 24 पुरुष कैदी एक साथ एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होते ही जेल से लेकर प्रशासनिक तक हड़कंप मच गई। जेल प्रशासन ने सभी बंदियों का जिला अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराकर उपचार शुरू करवा दिया है।
सभी एचआईवी संक्रमित कैदी ड्रग एडिक्ट
बता दे कि इस घटना पर जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि संबंधित सभी लोगों के परिजनों की भी जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं, वे सभी ड्रग एडिक्ट हैं। नशे के चलते ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। इनमें से अधिकांश गंगोह, बेहट, देवबंद और मिर्जापुर के कैदी हैं। ये कैदी पांच से सात माह के अंतराल में जेल में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन कैदियों के परिवारों की जानकारी लेकर उनके सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है।
24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण
दरअसल कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर जेल में कैदियों की कुछ जांचें की थीं, जिनमें एचआईवी की जांच भी हुई थी। रिपोर्ट में 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक महिला और बाकी पुरुष कैदी हैं। अब जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में लगा है ताकि एचआईवी संक्रमण का सोर्स पता चल सके। इन बंदियों को इलाज के लिए राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी और एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर (एआरटी सेंटर) को लेटर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-जानें ईरानी सरकार ने जाने माने फिल्मकार जफर पनाही को क्यों किया गिरफ्तार?
जेल में 2 हजार से ज्यादा कैदी
जिला कारागार से मिली जानकारी के मुहाबिक जेल में लगभग 2 हजार से ज्यादा कैदी हैं। कुछ दिनों पहले जांच के लिए शिविर लगाया गया था, जिन कैदियों में टीबी के लक्षण दिखाई दिए थे। उनकी एड्स की जांच भी कराई गई थी। 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल में बंद पांच कैदियों के एड्स का इलाज पहले से चल रहा है।
ये भी पढ़ें-रिलेशनशिप को लंबे समय तक टूटने से बचाने के लिए फॉलो करे ये टिप्स, गलती से भी ना पूछे ये सवाल