जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जो बेहद ही हैरान कर देने वाली है। दरअसल विधानसभा के सामने उन्नाव से आए एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की। परिवार ने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
हालांकि, पुलिस ने आत्मदाह से पहले सभी को रोक लिया और उन्हें थाने लेकर पहुंची है। पूछताछ में परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ कुछ लोगों ने रेप की कोशिश की। असफल होने पर मारपीट की और पीड़ित परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया। थाने में शिकायत करने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिख रही है।
आत्मदाह करने की ये है वजह
आत्मदाह की कोशिश करने वाला परिवार उन्नाव के पुरवा का रहने वाला है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव के दबंग राहुल सिंह और मोहित ने उनकी बेटी पर तब हमला किया, जब वह बाइक लेकर खेत की ओर जा रही थी। राहुल ने लात मारकर उसे गाड़ी से गिरा दिया। इसके बाद संकठा, कीर्तन और राधेश्याम पीछे से आए और पीड़िता को घर में खींचकर ले गए। यहां राहुल और मोहित ने नाबालिग पीड़िता के साथ रेप की कोशिश की। चिल्लाने पर पीड़िता के परिवार के अन्य लोग उसे बचाने के लिए आए। आरोपियों ने इसके बाद पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट की और उन पर लोहे के रॉड और डंडों से वार किया।
पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद थाने में शिकायत करने की कोशिश की गई लेकिन आरोपियों के प्रभाव के कारण पुलिस ने न तो शिकायत लिखी और न ही मेडिकल कराया। आरोपियों पर लूटपाट के भी आरोप लगे हैं। पुलिस के शिकायत न सुनने पर पीड़ित परिवार लखनऊ आ गया और विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।