जुबिली पोस्ट ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सोमवार को गोटेगांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली चली थी, जिसमे एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया था। इस खूनी संघर्ष में सैनिक सहित 7 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जबलपुर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने इस बाबत केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल सहित 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
नौनी निवासी हिमांशु राठौर द्वारा पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार, 17 जून को वो अपने साथी राहुल राजपूत के साथ ग्राम कमोद की शादी में प्रखर गार्डन आया था। शादी के बाद जब राहुल और वह बाइक से बैलहाई आए तो रात करीब साढ़े 11 बजे सुरेंद्र राय के घर के सामने प्रबल पटेल, दुर्गेश पटेल, सौरभ पटेल व उनके 5- 6 साथी मिले, जो गालियां दे रहे थे।
जब उनसे गालियां देने का कारण पूछा तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद दोनों को प्रबल और उसके साथी अलग- अलग बाइक से एसआरजी आफिस ले गए और फिर मारपीट की।
मामले की गहराई को देखते हुए पुलिस दल की 4 टीमें बनाई गई। अभी तक दूसरे पक्ष की शिकायत सामने नहीं आई है। फिलहाल इस झड़प में एक पक्ष के सैनिक ईश्वर राय, मयंक छिरा, हिमांशु राठौर, राहुल राजपूत, शिवम राय एवं दो अन्य घायल हैं, जो दूसरे पक्ष के बताए जा रहे हैं उनमें राजकुमार पटेल, अमित यादव का नाम है।