Friday - 28 March 2025 - 5:09 PM

मुकेश अंबानी और एलन मस्क बीच हुआ बड़ा समझौता, जानें किसे होगा फायदा

जुबिली न्यूज डेस्क 

रिलायंस जियो ने एयरटेल के बाद अब अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क के स्पेसएक्स से स्टारलिंक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए समझौता कर लिया है। स्टारलिंक एक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा है, जो सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है और यह दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का एक बेहतर तरीका साबित हो सकती है, जहां पारंपरिक इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं होती।

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, यह समझौता भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा और यह डिजिटल विस्तार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। जियो अब अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराएगा।

इससे पहले, अक्टूबर 2024 में भारत सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए प्रशासनिक तरीके से नीलामी के बजाय निर्णय लिया था, जिस पर मस्क और अंबानी के बीच मतभेद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com