जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में के एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर 65 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. वैवाहिक वेबसाइट पर पंजीकृत एक 65 वर्षीय शख्स ने यौन शोषण के एक मामले में ब्लैकमेल किए जाने पर एक महिला को 60 लाख रुपये दे डाले.
एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपने बुढ़ापे में साथी की तलाश कर रहे थे. वह पुनर्विवाह करने के इच्छुक थे. इसी कारण से उन्होंने वैवाहिक वेबसाइट पर आईडी बनायी थी. पोर्टल पर उनकी मुलाकात एक महिला से हुई, जिसके बाद उन्होंने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और चैटिंग शुरू कर दी.
शर्मिंदगी के डर से चुकाए 60 लाख
अधिकारी ने कहा कि एक वीडियो कॉल के दौरान महिला ने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकत की. अधिकारी ने कहा, “उसने उस व्यक्ति से भी ऐसा ही करने को कहा. जिसके बाद बुजुर्ग ने भी महिला के कहे अनुसार अपने कपड़े उतार दिया. लेकिन बुजुर्ग को उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला उनकी करतूत रिकॉर्ड कर रही है. बुजुर्ग के कपड़े उतारने का एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, महिला उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. उसने बुजुर्ग से पैसे देने को कहा. ऐसा नहीं करने पर महिला ने उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. उन्हें यह भी चेतावनी दी कि वह उनके कॉन्टैक्ट नंबरों पर भी क्लिप भेज देगी.” पुलिस ने कहा कि शर्मिंदगी से बचने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर कर दिए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर महिला लगातार पैसे की मांग करती रही. कुल मिलाकर बुजुर्ग ने 60 लाख रुपये का भुगतान किया. इसके बाद भी महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. जिसके बाद मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान को सहन करने में असमर्थ रहने पर उन्होंने साइबर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने कहा कि वे महिला द्वारा उपयोग किए गए वॉट्सऐप नंबर और उस बैंक खाते के विवरण की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें पुरुष ने पैसे ट्रांसफर किए थे.
ये भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में हुए परिसीमन को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही, याचिका खारिज