स्पोर्ट्स डेस्क
महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) के अर्धशतक के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार झेलनी पड़ी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल-12 के मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम लक्ष्य से एक रन से दूर रह गई। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंतिम ओवर में 26 रन की जरूरत थी। उमेश यादव के इस ओवर में माही ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पांच गेंदों पर 4,6,6,2,6 रन ठोंक कर चेन्नई को जीत तक पहुंचा दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर दो रन बनाने से चूक गए माही और दो रन के चक्कर में शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए।
माही ने 48 गेंद पर तूफानी (नाबाद 84) रन बनाये। इस पारी के दौरान सात जोरदार छक्के लगाये जबकि पांच चौके भी जड़े लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पूर्व ओपनर पार्थिव पटेल ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाये। इस पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के जड़े।