स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले नेताओं की जुब़ान लगातार फिसल रही है। इससे पहले आजम खान, योगी, मायावती पर चुनाव आयोग ने तगड़ा कदम उठाते हुए कुछ घंटों के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगायी थी। इसके बाद तीनों ने तीसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताक झोंक दी है। उधर बदायू लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के एक नेता का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोल सकते हैं। उन्होंने फर्जी मतदान के लिए लोगों को उकसाया है और कहा है कि जो व्यक्ति मौजूद नहीं है, उसका मतदान चोरी-छुपे कर सकते हैं।
https://twitter.com/Mohityadav4708/status/1119484799884742657
इस दौरान वह हंसी ठहाके भी खूब लगा रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संघमित्रा कह रही हैं है कि एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े, वोट जरूर डालना। जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है कि इसमें कहना अभी जल्दीबाजी होगा।