आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने हर मौके पर मोदी सरकार के साथ-साथ योगी को घेरा है। उन्होंने गुरुवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है। इसके बाद एक बार फिर अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चौकीदार और ठोकीदार हटाए जाएंगे।
उन्होंने अच्छे दिन को लेकर बीजेपी पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बताये अच्छे दिन कहां है? उन्होंने पीएम मोदी के चायवाले के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह चायवाले है तो हम भी दूधवाले हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि याद रखे बिना दूध के चाय नहीं बनती।
अखिलेश ने इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ-साथ योगी को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार ने पुलिस को ठोकने के लिए बोला है और पुलिस अपराधी को नहीं आम आदमी को ठोक रही है। उन्होंने कहा कि जब यूपी से योगी सरकार चली जायेगी तो वह सीएम आवास से चीलम निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा को महामिलावटी गठबंधन बोला जा रहा है लेकिन हमारा गठबंधन महामिलावटी नहीं है बल्कि यह महापरिवर्तन वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गठबंधन में 38 दल शामिल है जबकि उनके गठबंधन में केवल तीन दल शामिल है। ऐसे में 38 दल का गठबंधन को बीजेपी क्या कहेगी। इसका जवाब देंगी बीजेपी। इतना ही अखिलेश ने बीजेपी के गठबंधन को महा मिलावट करारा दिया है।