अभिनेता अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत की आगामी फिल्म दे दे प्यार दे में #MeToo के आरोपी आलोक नाथ की मौजूदगी काफी लोग नजर हो गए हैं। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं । ट्रेलर रिलीज के बाद काफी पसंद किया गया, लेकिन कुछ लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर ने काफी नाराज हो गए हैं।
दरअसल, फिल्म में आलोक नाथ का खास रोल देखकर #MeToo अभियान में डट कर खड़ी रहीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और विंता नंदा ने अजय देवगन को काफी खरी खोटी सुना दी है। ये दोनों मिलकर अब इस फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाने की कोशिश में लगी है।
इस फिल्म में आलोक नाथ हेल्पिंग करेक्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद तनुश्री दत्ता और विंता नंदा का पारा काफी गर्म हो चुका है। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
इतना ही नहीं #MeToo इंडिया मूवमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने अजय देवगन के इस कदम पर लिखा है, “जबकि महिलाओं का अविश्वास, उपहास और चुप्पी में वापस जाना जारी है, यौन हिंसा के आरोपी पुरुषों को काम मिलना जारी है। @ajaydevgn @itsBhushaKumar मुझे उम्मीद है कि आपको पता है कि आलोक नाथ पर आरोप लगाया गया है। बलात्कार और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी तक इस विरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की है और यहां तक कि अजय ने ट्रेलर लॉन्च पर दावा किया था कि फिल्म को आलोक नाथ पर आरोप लगने के पहले शूट किया जा चुका था।
अब इस मामले में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी शामिल हो गई हैं। रंगोली ने अजय देवगन को यौन उत्पीड़न के आरोपी आलोकनाथ संग काम करने पर लताड़ा है।
रंगोली ने तनुश्री दत्ता के ओपन लेटर को साझा करते हुए ट्वीट किया। रंगोली ने लिखा, “इन पुरुषों की वजह से हमारा देश दुनिया के नक्शे पर एक काला धब्बा है। जहां तक महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात है तो बॉलीवुड मुझे आप पर मीटू अभियान का मजाक उड़ाने के लिए शर्म आती है।”
लखनऊ: पूनम सिन्हा ने नामांकन दाखिल करने के बाद किया रोड शो
बता दें कि अक्टूबर 2018 में, अजय देवगन ने अपने ट्विटर पेज पर लिया और भारत में #MeToo आंदोलन का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं #MeToo के संबंध में सभी घटनाओं से परेशान हूं. मेरी कंपनी और मैं महिलाओं को अत्यंत सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने में विश्वास करते हैं. अगर किसी ने एक भी महिला के साथ अन्याय किया है, तो न तो एडीएफ और न ही मैं इसके लिए खड़ा रहूंगा.”