पॉलिटिकल डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं से एनडीए को वोट देने की अपील की है। मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं से कहा कि यदि उनके पति एनडीए के लिए वोट नहीं करते हैं तो वे उन्हें भूखा रखें।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंझरपुर लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां पर 23 अप्रैल को चुनाव है।
झंझरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंधरतहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से कहा, अपने पति से वोट देने के लिए कहे। अगर वे एनडीए को वोट देते हैं तो उन्हें भरपेट खाना खिलाएं लेकिन अगर वे एनडीए के लिए वोट नहीं करते हैं तो उन्हें पूरे दिन भूखा रखें।
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सम्मान में भी कसीदे पढ़े। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू के साथ-साथ आतंकवाद सहित बाहरी मुद्दों का भी बेहद ही कुशलता से समाधान किया है।
वहीं राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के काले दिनों की याद दिलाई और अपने कार्यकाल में हुए विकास के कामों को गिनाया।