Tuesday - 29 October 2024 - 6:18 PM

दूसरे चरण में 66 % मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल में पत्थरबाजी के बाद भी बंपर वोटिंग

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले गए। वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 फीसद मतदान हुआ है।

दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई।

यूपी में 58.61 प्रतिशत मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के 8 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 6:00 बजे तक 58.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीईओ ने बताया की नगीना में 58 प्रतिशत अमरोहा में 64.26% बुलंदशहर मैं 57. 70, अलीगढ़ में 60. 2 हाथरस में 58.17 मथुरा में 56. 6 , आगरा सुरक्षित में 55. 9 6 तथा फतेहपुर सीकरी में 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात, मो. सलीम की कार पर हमला

पश्चिम बंगाल के रायगंज से सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर इस्लामपुर में हमला और पत्थरबाजी की गई है। रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि टीएमसी समर्थक यहां बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मुस्लिमों के बीच कैंपेन कर रहे हैं जबकि वोटिंग के दौरान यह नहीं होना चाहिए। उधर दार्जिलिंग में क्रूड बम बरामद होने के बाद सुरक्षा दस्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है।

EVM में खराबी से वोटिंग में समस्‍या

  • असम के सिलचर में एक पोलिंग बूथ पर मशीन में खराबी के चलते अब तक वोटिंग नहीं शुरू हो पाई है। चुनाव अधिकारी वहां EVM की जांच कर रहे हैं।
  • पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग में 6 पोलिंग बूथों पर मशीनें खराब होने की खबर है।
  • ओडिशा में भी कुछ जगह EVM में खराबी की शिकायत आई हैं।
  • महाराष्ट्र: सोलापुर के शास्त्री नगर बूथ संख्या 217 पर EVM में खराबी, वोटिंग रुकी

कांग्रेस की शिकायत

कांग्रेस ने महाराष्ट्र मुख्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से EVM के धीमे काम करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का आरोप है कि महाराष्ट्र के शोलापुर, नांदेड़ और हिंगोली में ईवीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है और इस वजह से वोटिंग प्रतिशत काफी कम आ रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र की शोलापुर सीट पर 9 बजे तक सिर्फ 6.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, नांदेड़ में 8.88 फीसदी और हिंगोली में 7.94 फीसदी वोटिंग हुई है। सुबह 9 बजे पूरे राज्य में 8 फीसदी से भी कम वोट पड़े थे।

11 बजे तक मतदान

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 11 बजे तक 32 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मणिपुर में 32.18 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 25.6 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। बिहार में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है।

कर्नाटक की 14 सीटों पर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
हसन- 9.12%
चित्रदुर्ग- 9.64%
दक्षिण कन्नड़- 14.94%
तुमकुर- 10.19%
मांड्या- 7.50%
मैसुरू- 10.22%
चामराजनगर- 9.37%
बैंगलौर रूरल- 6.31%
बैंगलौर नॉर्थ- 7.23%
बैंगलौर सेंट्रल- 6.01%
बैंगलौर साउथ- 18.10%
उडुपी-चिकमगलुर- 14.66%

इसके अलावा यूपी के बुंलदशहर में 25 फीसदी, नगीना में 23.78 फीसदी  और अलीगढ़ में 23.81 फीसदी मतदान हुआ है।

10 बजे तक वोटिंग 

9 बजे तक 12 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। यहां की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका में वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा यूपी की बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 10 फीसदी के आस-पास वोटिंग हो चुकी है। मथुरा में 9.5 फीसदी, नगीना में 11.12 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

असम की 5 सीटों पर 10 फीसदी, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर एक फीसदी, कर्नाटक की 14 सीटों पर 1.15 फीसदी, महाराष्ट्र की 10 सीटों पर 0.85 फीसदी, मणिपुर की एक सीट पर 1.7 फीसदी, ओडिशा की 5 सीटों पर 2.15 फीसदी, तमिलनाडु की 38 सीटों पर 0.81 फीसदी, यूपी की 8 सीटों पर 4 फीसदी, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 0.55 फीसदी, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 7.75 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं।

फिर से आएगी मोदी सरकार

कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी के युवा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे। सूर्या ने वोट डालने से पहले कहा कि वह पीएम मोदी से शुक्रगुजार ने जिन्होंने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि भले आदमी की जीत होनी चाहिए और देश की जनता फिर से मोदी को चुनाव जिताने के लिए उत्साहित है। सूर्या ने बड़े अंतर से अपनी जीत का दावा किया और दिवंगत बीजेपी नेता व इसी सीट से सांसद रहे अनंत कुमार को भी याद किया।

बीजेपी ने AIADMK  को किया टेकओवर

तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की बेटी और डीएमके नेता कनिमोझी ने वोट डाला। कनिमोझी तूतीकोरिन लोकसभा सीट से डीएमके उम्मीदवार हैं। उन्होंने वोट डालने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी पर कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि डीएमके नेता ने कहा कि बीजेपी को AIADMK ने पूरी तरह से टेकओवर कर लिया है।

टीएमसी- बीजेपी  के बीच तीखी झड़प

पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर बीजेपी और टीएमसी के बीच तीखी झड़प हो गई। यहां टीएमसी के समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार देबश्री चौधरी को धमकाने की कोशिश की। टीएमसी का आरोप है कि महिला आरक्षित पोलिंग बूथ पर बीजेपी ने एक पुरुष को पोलिंग एजेंट बनाया है और इसे लेकर टीएमसी समर्थक बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ बूथ के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।

पीएम मोदी और राहुल गांधी की अपील

आज दूसरे चरण का मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जनता से मतदान करने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब आप वोट करें तो याद रखें कि आपका वोट न्याय (NYAY) के लिए हो। न्याय बेरोजगार युवाओं के लिए है, संघर्ष कर रहे किसानों के लिए है, उन छोटे व्यापारियों के लिए है नोटबंदी ने जिनका धंधा बर्बाद कर दिया है, उनके लिए है जिनके साथ धर्म व जाति के आधार पर जुल्म किया गया है।

AIUDF चीफ और असम के धुबरी सीट से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट करने से इनकार किया है। अजमल ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की मदद कर रही है, क्योंकि बीजेपी दोनों की दुश्मन है।

दूसरे चरण की वोटिंग के आंकड़े

दिग्‍गजों ने किया मतदान

  • वोटिंग शुरू होते ही कर्नाटक और तमिलनाडु के पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वोट डालने में दिग्गज नेता भी पीछे नहीं रहे और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
  • तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अपना वोट डाला। इस सीट से उनके बेटे कार्ति कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
  • इसके अलावा सुबह-सुबह अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर अपने मताधितार का इस्तेमाल किया।
  • बिहार: बक्सर से बीजेपी कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में डाला वोट
  • कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने हासन सीट से किया मतदान
  • श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपना वोट डाला. फारूक श्रीनगर लोकसभा सीट से लोकसभा उम्मीदवार हैं और अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ वोट डालने पहुंचे थे।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com