सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चार साल बाद होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया तैयार है। 1983 और 2011 विश्व कप के बाद टीम इंडिया एक बार फिर पर विश्व कप पर अपना दावा ठोंकेगी। विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया गया है। जहां एक ओर टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत कही जा रही है तो दूसरी ओर टीम की गेंदबाजी भी अटैक भी ठीक-ठाक कहा जायेगा।
बात अगर तेज गेंदबाजों की जाये तो मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का दम-खम रखती है। हाल के दिनों तीनों की गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जीत का डंका बजाया था
ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि ये तिकड़ी विश्व कप में अपने बल पर टीम इंडिया को जीत दिला सकती है। आइए जानते हैं टीम इंडिया के इन तेज गेंदबाजों के मजबूत पक्ष के बारे में …
मोहम्मद शमी
पिछले साल मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच हुए विवाद को कौन भूल सकता है। आये दिन दोनों की खबरें अखबार की सुर्खिया बन रही थी लेकिन मोहम्मद शमी अपने कॅरियर पर फोकस रहे। पत्नी के तमाम आरोपों का जवाब भी दिए और खेल के मैदान पर अपने खेल से सबको प्रभावित किया। मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ माने जा रहे हैं। हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन इस बात का गवाह भी रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उनकी गेंदे आग उगल रही थी जबकि कीवियों को उनकी गेंदों का तोड़ नहीं समझ में आ रहा है।
दरअसल मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर एक वक्त खत्म होने की कगार पर था लेकिन शमी ने इससे पार पा लिया। शमी लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं। उनकी कामयाबी के बाद उनकी पत्नी भी काफी हैरान है। मोहम्मद शमी के करियर को खत्म करने के लिए उनकी पत्नी हसीन जहां ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आरोपों की लम्बी लिस्ट शमी के खिलाफ थी। अब जब शमी ने क्रिकेट के मैदान में शानदार वापसी की है तो लगने लगा है कि हसीन जहां ने शायद जल्दीबाजी कर दी थी।
कीवियों के खिलाफ दो मुकाबले में शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के होश उड़ा दिये हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 63 वन डे मैच खेले और 113 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया है। ऐसे में विश्व कप में उनकी गेंदों की रफ्तार दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों के नाम में दम कर सकती है। शमी ने अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है।
जसप्रीत बुमराह
विश्व क्रिकेट में हाल के दिनों में किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह जसप्रीत बुमराह। तेज गेंदबाजी मामले में उनकी गेंद और उनका एक्शन दोनों कमाल का है। उनकी सटीक यॉर्कर किसी भी बड़े बल्लेबाजों को ढेर कर सकती है।
इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। अपने दमदार प्रदर्शन के सहारे बुमराह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने 49 मैचों में 85 विकेट चटकाये हैं। विराट की टीम में बुमराह के पास अच्छा गेंदबाज मौजूद है जो डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी कर सकता हैं।
भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के बेताज बादशाह बनकर सामने आ चुके हैं भुवनेश्वर कुमार। उनकी गेंदों जहां एक ओर गजब की रफ्तार है तो दूसरी ओर स्विंग कराने की कला है। उनकी गेंदों में खास बात यह है कि विकेट के दोनों ओर स्विंग करा सकते हैं। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियां को देखते हुए भुवी वहां पर सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में सचिन को शून्य पर आउट करके सनसनी फैलाने वाले भुवी भी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि उनके लिए इंग्लैंड की पिच उनके लिए अनुकुल है।
भुवी 2015 विश्व कप भी खेल चुके हैं। उन्होंने सचिन को 2008-09 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में आउट कर सबको चौंका दिया था। विश्व कप में भुवी टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं। भुवी ने 105 वन डे में 118 विकेट चटकाये हैं।