अभिनेत्री कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच का विवाद अब फॅमिली तक पहुँच चुका है। दरअसल कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्वीट करते हुए आलिया भट्ट की मां और महेश भट्ट पर निशाना साधा हैं। रंगोली ने ट्वीट में महेश भट्ट पर कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारने का आरोप लगाया।
हालही में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर पर फिल्म हाईवे में को-स्टार रही आलिया भट्ट की तारीफ की थी। इस ट्वीट में उन्होंने बिना किसी एक्ट्रेस का नाम लिए कंगना रनौत को काम चलाऊ एक्ट्रेस और पीड़िता बताया।
https://twitter.com/RandeepHooda/status/1118077656115728384
इस पर कंगना की बहन रंगोली ने रणदीप को करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया, मुझे मालूम है कि ‘अंगुली’ के वक्त तूने कंगना को कितना हैरेस किया था और कितना बड़ा चाटूकार है तू करण जौहर का… मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ । कम से कम आलिया चमचागिरी कर सफल है, तू तो पर्मानेंट फेलियर है ।’
Dear Soni ji, Mahesh Bhatt never gave her a break, Anurag Basu did, Mahesh Bhatt ji works as a creative director in his brothers production house….(contd) @Soni_Razdan https://t.co/SD22ztrQ29
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2019
साथ ही रंगोली ने आलिया की मां सोनी राजदान के एक ट्वीट, जिसमें कहा गया महेश भट्ट ने कंगना को ब्रेक दिया था और आज वो उनकी बेटी के बारे में इस प्रकार की बात करती हैं। महेश भट्ट ने उसे ब्रेक दिया था, वो लगातार बेटी और पत्नी पर रोज अटैक करती रहती है। अब इतनी नफरत भरी बातों के बाद क्या बाकी रह गया। इसके पीछे क्या अजेंडा है? हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया।
(Contd)…. please note that he doesn’t own that production house, after Woh Lamhe when Kangana refused to do a film written by him called ‘Dhokha where he wanted her to play a suicide bomber he got so upset that he not only shouted at her in his office….. (contd) @Soni_Razdan
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2019
सोनी राजदान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रंगोली ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, डियर सोनी जी, महेश भट्ट ने उन्हें (कंगना रनौत) को कभी ब्रेक नहीं दिया, बल्कि अनुराग बसु ने दिया था। महेश भट्ट जी सिर्फ क्रिएटिव डायरेक्टर थे वो अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में.. वो उनका अपना प्रोडक्शन हाउस नहीं था।
These non Indians who are living off this land, using and abusing its people and its resources, lying about intolerance and spreading hatred, time to think about their agenda and not to get carried away with their provocations. https://t.co/FAwHChqopC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2019
वो लम्हें’ के बाद कंगना ने उनकी लिखी फिल्म ‘धोखा’ में काम करने से मना कर दिया था तो वो इतना गुस्सा हुए थे कि अपने ऑफिस में उसपर चिल्ला दिए थे ।
सबरीमाला मामले पर CPI (M) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर PM मोदी की शिकायत की
जब कंगना थियेटर में ‘वो लम्हें’ के प्रीव्यू में गई थी, तो उन्होंने उसपर चप्पल फेंकी थी । वो पूरी रात रोती रही थी । उस वक्त वो सिर्फ 19 साल की थी ।’ रंगोली चंदेल ने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी थी ।