जुबिली डेस्क
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। सोमवार को कई नेताओं के प्रचार पर बैन लगाने के बाद आयोग का डंडा रेलवे के चार अफसरों पर चला। दरअसल ट्रेन के टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीर चस्पा करने पर चार अफसरों को निलंबित कर दिया है। आयोग ने इसको लेकर रेलवे को नोटिस जारी किया था।
मालूम हो कि गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के थर्ड एसी में टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था। टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर भी थी। ये ट्रेन बाराबंकी से वाराणसी के लिए जा रही थी। इस पर काफी बवाल हुआ था और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आयोग ने रेलवे को नोटिस भेजा और अब रेलवे ने अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को संस्पेंड कर दिया है।
पुराने टिकट के इस्तेमाल पर लगी रोक
एक व्यक्ति ने पीएम मोदी की तस्वीर वाली टिकट को ट्वीट कर दिया था, जिस पर यह विवाद हुआ था। निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया है कि रेलवे ने चारों ही रेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने पुराने टिकट रोल का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगा दी है।
मालूम हो कि इससे पहले भी रेलवे में चुनावी प्रचार पर विवाद हो चुका था। रेलवे टिकट पर पीएम मोदी की तस्वीर के अलावा ‘मैं भी चौकीदार’ छपे कप में चाय बांटी जा रही थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी और बाद में कप हटा लिए गए थे।