जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को आईटीआई के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चाय न बनाने पर मां से झगड़ा करने के बाद उसने यह कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी। आदर्श नगर रमेड़ी मुहाल नुधिष्ठर तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर हमीरपुर में आचार्य है।
उनके दो पुत्र है। बड़े पुत्र सिद्धांत तिवारी (18) ने इण्टरमीडियेट करने के बाद इस वर्ष कानपुर में आईटीआई दाखिला लिया था। वह छुट्टी पर अपने घर आया था। सोमवार को उसने अपनी मां साधना तिवारी से चाय बनाने को कहा, इस पर मां ने मना कर दिया। इसी बात से वह मां से झगड़ा करने लगा। गुस्से में आकर उसने मां पर हाथ भी उठाया। इससे मां के आंसू निकल आये।
थोड़ी ही देर बाद सिद्धांत तिवारी अपने दो मंजिला मकान के कमरे में गया और फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना के बाद मां उसके कमरे में पहुंची तो फांसी के फंदे पर पुत्र को लटकता देख सदमे से बेहोश हो गयी। परिजन आनन-फानन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि चाय बनाने से मना करने पर सिद्धांत ने मां से झगड़ा किया था। उसके बाद आत्मग्लानि में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सदर कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी।