लखनऊ । 16 अप्रैल को लखनऊ के वर्तमान सांसद व केन्द्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन करेंगे ।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अधयक्ष अब्दुल रशीद अंसारी विशेष रूप से राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसिफ़ ज़मां रिज़वी ने दी । लखनऊ के अल्पसंख्यक समाज में राजनाथ सिंह के लिए एक विशेष उत्साह है । अब्दुल रशीद अंसारी की अगुवाई में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजनाथ सिंह के नामांकन के लिए बहुत उत्साहित है व बहुत ही ज़ोर-खरोश के साथ तैयारियां की हैं ।