लखनऊ। यूपी में अलग-थलग पड़ चुके शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से अपनी दावेदारी मजबूत करते नजर आ रहे हैं। सपा से अलग हो चुके शिवपाल यादव यूपी में शायद ही कोई सीट जीत सके लेकिन फिरोजाबाद से अपने भतीजे को हराने की बात कह रहे हैं। हाल के दिनों में शिवपाल यादव ने सपा के प्रति लगाव देखा जा सकता है।
उन्होंने परिवार की खातिर मैनपुरी, कन्नौज, बंदायु और आजमगढ़ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है लेकिन अखिलेश के प्रति उनका रिश्ता खराब होता दिख रहा है। उन्होंने सम्भल संसदीय सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी करनपाल सिंह यादव की चुनावी जनसभा में अखिलेश और मायावती को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मायावती के सामने अखिलेश यादव ने घुटने टेक दिए हैं।
उन्होंने एक बार फिर सपा-बसपा-राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को ठग गठबंधन कहा है। उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन नहीं है बल्कि ठग गंठबंधन है।इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया अखिलेश ने उनके साथ तो धोखा किया है साथ नेताजी के साथ भी किया है। उन्होंने कहा कि नेताजी को वर्ष 2003 में अखिलेश को सीएम बनाया जबकि आज नेताजी के साथ अखिलेश ने धोखा कर दिया है।