Wednesday - 6 November 2024 - 2:11 PM

पुराने लखनऊ में आग से कई दुकानें स्वाहा

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। पुराने लखनऊ के नक्खास इलाके में शुक्रवार सुबह लगी आग से कई दुकानें खाक हो गयी। आग की चपेट में आये स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को फोन किया। दमकल की कई गाड़ियों आईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग की चपेट में आईं दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ है।

शहर में शुक्रवार सुबह तीन बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ और आग की लपटें उठते देख मौके पर मौजूद लोग शोर मचाकर भागने लगे। आनन- फानन में लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी करीब आधा घंटा लेट मौके पर पहुंची।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की नौ गाड़ियों आग को बुझाया। लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, घटना पुराने लखनऊ के नक्खास इलाके की है। यहां तड़के आग लग गई। इस दौरान कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को फोन किया। दमकल की कई गाड़ियों आईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।

बताया गया कि आग की चपेट में आईं दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ है। कपड़ा व्यापारी इम्तियाज के मुताबिक, नक्खास पटरी मार्केट में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी। उन्होंने बताया कि सिलसिलेवार दुकानें हैं जिसके चलते आग तेजी से फैल गई।

एफएसओ चौक ने बताया कि करीब नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थी। जिनकी मदद से ढाई घंटे बाद आग को काबू किया जा सका। शार्ट सर्किट के चलते लगी आग की चपेट में आने से करीब 30 दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया।

अग्निकांड से पूरे मार्केट में भगदड़ मच गई। अगर वक्त रहते दमकलकर्मी आग को काबू न करते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। आग लगने के दौरान लोग सड़क के इधर उधर भागने लगे और भीड़ को हटा रहे थे। अगर दमकल समय से ना पहुंचती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com