भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम यूपी में मतदान के बाद अब पूर्वांचल के वोटरों को साधाने के लिए वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं। यहां वो पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय भी जाएंगे।
अमित शाह वाराणसी में पूर्वांचल की 26 सीटों की समीक्षा करेंगे। अमित शाह इस दौरान चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो इस समीक्षा बैठक के बाद पूर्वांचल की कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों का एलान हो सकता है।
बताते चले कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान हुआ। इलेक्शन कमीशन की जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीट में से गाजियाबाद छोड़कर बाकि सातों सीटों पर मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई है।