लोकसभा चुनाव 2019 की पहली परीक्षा आज हो रही है। देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में टीडीपी और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में स्थानीय टीडीपी नेता चिंता भास्कर रेड्डी की मौत हो गई है। चिंता भास्कर रेड्डी अनंतपुर के तदीपत्री के स्थानीय नेता है। YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में उन्हें गंभीर चोट आई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
11 बजे तक पड़े इतने फीसदी वोट
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 25 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 24 फीसदी, नोएडा में 25 फीसदी, बागपत में 26 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 27 फीसदी, सहारनपुर में 24 फीसदी, मेरठ में 25 फीसदी, बिहार के जमुई में 19 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 38 फीसदी, नगालैंड 41 फीसदी, शिलांग में 27 फीसदी, मेघालय 27 फीसदी, मिजोरम में 30 और मणिपुर में 35 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। यूपी की कुल 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24 फीसदी के करीब मतदान हुआ है।
- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के एक पोलिंग बूथ में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया।
- बिहार: नवादा सीट पर अब तक 9 प्रतिशत वोटिंग, बूथों पर लगी कतार
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 220 पर मतदान किया। वह नागपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
- जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से उधमपुर, जम्मू और दिल्ली में स्थापित किए गए विशेष बूथों पर मतदान करने का विकल्प दिया गया है
- अलगाववादियों द्वारा हड़ताल का अह्वान किए जाने के बावजूद जम्मू और बारामुला लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 24.66 फीसद मतदात हो चुका है। इससे साफ जाहिर है कि अलगाववादियों के फरमान का मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 38.8 फीसद और मेघालय में 27% मतदान हो चुका है।
- जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में बारामुला सीट के लिए कश्मीरी पंडितों के लिए बना बूथ अलग ही नजर आ रहा है। इसे रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है। इस बूथ पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने मताधिकार का किया उपयोग
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया
- उत्तराखंड: देहरादून में बूथ संख्या 75 पर EVM खराब, नहीं शुरु हुई वोटिंग
- महाराष्ट्र: नागपुर में मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने मतदान किया।
#WATCH Jana Sena MLA candidate Madhusudhan Gupta smashes an Electronic Voting Machine (EVM) at a polling booth in Gooty, in Anantapur district. He has been arrested by police. #AndhraPradesh pic.twitter.com/VoAFNdA6Jo
— ANI (@ANI) April 11, 2019
- आंध्र प्रदेश: EVM को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जन सेना पार्टी का प्रत्याशी गिरफ्तार
- आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी है। पुलिवेंदुल्ला के बूथ नंबर 134 के बाहर सुबह से ही वोटरों की बड़ी संख्या नजर आ रही है।
- हैदराबाद लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी के सामने तेलंगाना राष्ट्र समिति से पुस्ते श्रीकांत, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव और कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फिरोज खान हैं। असदुद्दीन ओवैसी इस सीट से लगातार पिछले तीन चुनाव जीत चुके हैं और 2014 में उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में भी मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़ कर ले रहे हैं हिस्सा
- यूपी: सहारनपुर में वोटिंग जारी, बूथों पर लगी लंबी कतार
- पीएम मोदी की अपील- पहले करें मतदान, फिर जलपान
- गया में में 11%, नवादा में 3% मतदान हुआ
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा और सुकमा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में लोग बढ़चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी है लोगों की भीड़
- उत्तराखंड: हल्दवानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत परिवार सहित मतदान किया
- नागालैंड संसदीय सीट पर 9 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग पूरी।
- जमुई संसदीय क्षेत्र के शेखपुरा विधान सभा के बूथ नंबर 95 ओठमा गांव में लोगों ने सड़क और पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार किया। जमुई के तरी दाबिल बूथ संख्या 232 पर लगभग 1300 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। नवादा में अबतक चार बूथों पर वोट बहिष्कार की सूचना मिली है।