जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में शंकरपुर घाट के पास हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी बेटी की मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक का भतीजा घायल हो गया। रास्ते में अचानक आए सांड़ से बचने की कोशिश में बाइक पलट गई थी।
हादसे में तीनों लोग बाइक से नीचे गिर गए, इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
गोविंद निवासी दतौजी कलां थाना लाइनपार अपनी ससुराल पूठपुरा थाना फतेहाबाद गया था। मंगलवार सुबह वह अपनी बेटी मोहिनी (6) और भतीजे दिनेश कुमार (17) पुत्र के साथ फतेहाबाद से अपने घर लौट रहा था।
बाइक सवार तीनों लोग जैसे ही शंकरपुर यमुना घाट के समीप पहुंचे वैसे ही सामने सांड़ आ गया। सांड़ से बचने के लिए ब्रेक लगाने से बाइक पलट गई। तीनों सड़क पर गिर पडे़। पीछे से आ रहे बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया।
गोविंद और उसकी बेटी मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भतीजा दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जबकि दिनेश को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
सदर विधायक मनीष असीजा ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पूरी घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों से वार्ता की। रिश्तेदारों के मुताबिक गोविंद शहर के किसी कारखाने में कामकाज कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था।
श्रमिक की मौत के बाद पत्नी मलोदा देवी, आठ वर्षीय शुभानी एवं चार वर्षीय मोहित के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। बसई मुहम्मदपुर एसओ अनिल कुमार का कहना है कि हादसे के बाद चालक बालू लदा ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।