जुबिली डेस्क
दुनिया में प्रवासियों द्वारा अपने देश पैसा भेजने में सबसे आगे भारतीय है। दूसरे देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने साल 2018 में भारत में कुल 79 अरब डॉलर (करीब 5,50,000 करोड़ रुपये) भेजा है। भारत में 2018 में आने वाले रेमिटेंस में 14 फीसदी की बढ़त हुई है।
यह जानकारी वल्र्ड बैंक की माइग्रेशन एंड डेवपलमेंट ब्रीफ में दी गई। पैसा भेजने के मामले में पड़ोसी मुल्क चीन दूसरे स्थान पर है। चीनी प्रवासियों ने अपने देश में 2018 में 67 अरब डॉलर की रकम भेजी है। इसके बाद तीसरे नंबर पर मेक्सिको (36 अरब डॉलर), चौथे पर फिलीपींस (34 अरब डॉलर) और पांचवे पर मिस्र (29 अरब डॉलर) का स्थान है।
वल्र्ड बैंक ने रेमिटेंस में हुई बढ़ोत्तरी पर कहा कि हो सकता है कि केरल में आने वाली विनाशक बाढ़ में मदद के लिए प्रवासियों ने अपने परिवारों को पैसा भेजा हो। हालांकि पिछले तीन साल में भारत में लगातार प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाला धन (रेमिटेंस) काफी अच्छी मात्रा में रहा है। साल 2016 में भारतीयों ने 62.7 अरब डॉलर तो वहीं साल 2017 में 65.3 अरब डॉलर रकम भेजे थे।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले धन में सिर्फ 7 फीसदी की बढ़त हुई है, क्योंकि उसके सबसे बड़े स्रोत सऊदी अरब से आने वाले धन में कमी आई है। बांग्लादेश में भी प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले धन में 2018 में 15 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त हुई है।