न्यूज डेस्क
चुनावी माहौल के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी और उनके रिश्तेदारों के 52 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारी की है।
आईटी के करीब 200 अधिकारियों ने 30 घंटे की लंबी छापेमारी दौरान भोपाल, इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद और गोवा मे छापा मारा। कार्रवाई में 16 करोड़ रुपए नकद बरामद किया है।
टीम का स्वागत करेंगे
इस बीच आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आशंका जताई है कि उनके आवास पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हो सकती है। उन्होंने आयकर विभाग की कार्रवाई को चुनाव अभियान को प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि हम छापे मारने वाली टीम का स्वागत करेंगे। चिदंबरम ने रविवार को आईटी की मैराथन रेड के बाद देर रात ट्वीट कर यह आशंका जताई है।
कमलनाथ के करीबी के ठिकानों पर छापे
दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने करीब 200 अफसरों के साथ रविवार तड़के तीन बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार आर के मिगलानी, भांजे रातुल पुरी, कक्कण के करीबी प्रतीक जोशी व अश्वनी शर्मा के ठिकाने खंगाले गए।
पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच टकराव
करीब 30 घंटे की मैराथन छापेमारी के बाद आईटी अफसरों को 16 करोड़ रुपए मिले हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल की तरह पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। सीआरपीएफ का कहना है कि एमपी पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है।