स्पोर्ट्स डेस्क
कीरोन पोलार्ड (नाबाद 46) की विस्फोटक पारी और पहली बार आईपीएल में खेल रहे विंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ (12 रन पर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बल पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 में शनिवार को 40 रन से पराजित कर प्रतियोगिता में अपना दबदबा फिर से कायम कर लिया है।
मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह से सात विकेट पर 136 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में अलजारी जोसफ की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। उनकी तेज गेंदों के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का दम निकलता दिखा।
आलम तो यह रहा कि हैदराबाद की पूरी टीम 17.4 ओवर में 96 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से मुम्बई ने प्रतियोगिता में तीसरी जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद की दूसरी हार है। उधर चेन्नई ने भी पंजाब को 22 रन से पराजित कर टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखा है।