Saturday - 2 November 2024 - 5:09 PM

भरोसे वाले रिश्ते में मिला महंगा धोखा

मल्लिका दूबे

गोरखपुर। भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महंगा हो जाता है। भतीजी को अपने पास रख बेटी की तरह पालने- पोसने वाले फूफा को भी अपने कीमती भरोसे वाले रिश्ते में महंगा धोखा मिल गया। मानस पुत्री अपने असल मां-बाप और  प्रेमी के बहकावे के शिकंजे में इस कदर फंसी की उसने बाप सरीखे फूफा पर दुष्कर्म का मनगढंत आरोप लगा ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

भतीजी ने रेप का फर्जी आरोप लगा की ब्लैकमेलिंग, फूफा ने खा लिया जहर

फौज से रिटायर फूफा ने पहले तो भतीजी के सामने हाथ- पैर जोड़े फिर बदनामी से बचने की गरज से ब्लैमेलिंग की रकम देने की तैयारी की। पर, भतीजी और उसकी ब्लैकमेलिंग टीम द्वारा डिमांड की जा रही चालीस लाख की रकम का इंतजाम नहीं हो पाया तो रिटायर्ड फौजी ने जहर खा लिया।

अस्पताल में मौत से अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे पूर्व फौजी ने भले ही फौलादी जिगर के साथ देश की सेवा की थी लेकिन नाजुक रिश्ते में कलंक सरीखा आरोप उसके जिगर को चाक कर गया। बहरहाल, पूर्व फौजी के बेटे को मामला पता चला तो उसने पुलिस कंप्लेंट की जिसके बाद ब्लैकमेलर भतीजी पुलिस की गिरफ्त में है।

साले की बिटिया को बेटी की तरह पाला था

यह मामला है यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित गगहा थानाक्षेत्र के अतायर गांव का। यहां रहने वाले एक पूर्व सैनिक की शादी मऊ जिले के कोपागंज में हुई है। पूर्व सैनिक के एक साले की पहली पत्नी की मौत हो गयी तो उसने दूसरी शादी कर ली। इसकी वजह से पूर्व सैनिक की पत्नी ने अपने भाई की पहली पत्नी की अबोध बिटिया को अपने पास रख लिया।

पति-पत्नी दोनों भतीजी का लालन-पालन और पढ़ाई- लिखाई अपनी बेटी मानकर की। नीयत जब डोलती है तो रिश्तों का कोई मोल नहीं रह जाता। ऐसा ही हुआ पूर्व फौजी के साथ। भतीजी, उसके पिता और करीबियों की नजर फूफा की प्रापर्टी पर अटक गयी। फिर शुरु हुआ डिमांड का दौर।

40 लाख की डिमांड, न देने पर दुष्कर्म का आरोप

बीते 30 मार्च को भतीजी ने अपने बुआ- फूफा से 40 लाख रुपए की डिमांड की। डिमांड न पूरा होने की दशा में रेप का आरोप लगाकर जेल भेजवा देने की धमकी भी दी। दोनों ने भतीजी की धमकी भरी बातों को अनसुना कर दिया। इस पर भतीजी ने 100 नंबर डायल कर अपने फूफा पर रेप का आरोप लगा दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लड़की के आरोपों में दम न होने पर वापस लौट गयी। दो दिन बाद लड़की के प्रेमी ने फोन किया और पूर्व फौजी की पत्नी से बीस लाख रुपए की मांग की। धमकी वही पुराना रेप के आरोप में फंसाने का।

रकम पूरी न होने पर खा लिया जहर

समाज में बिना किसी जुर्म बदनामी के डर से फौजी ने ब्लैकमेलिंग की रकम देने का मन बना लिया। रुपया निकालने बैंक पहुंचा लेकिन खाते में डिमांड की जा रही रकम नहीं थी। वहां से लौटा तो बदनामी के डर से भीतर तक टूट चुका था।

अवसाद में जहर खा लिया। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पिता के जहर खा लेने के बाद बेटे को सारी बात पता चली तो उसने पुलिस को तहरीर देकर अपनी ममेरी बहन, उसके पिता, चाचा, भाई, मौसी, मामा को नामजद किया।

मुकदमा दर्ज, भतीजी समेत तीन गिरफ्तार

रिटायर्ड फौजी के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 384, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में से रिटायर्ड फौजी की भतीजी, उसकी मौसी व भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com