Wednesday - 13 November 2024 - 12:19 AM

बेटों के होते हुए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर ये मां

स्पेशल डेस्क

कहा जाता है मां के कदमों में जन्नत होती है। इस वजह से कभी भी मां का दिल दुखाना नहीं चाहिए लेकिन एक मां ऐसी है जिसके दो-दो बेटे सरकारी नौकरी करते हैं, तब भी वह दर-दर की ठोकर खा रही है।

61 साल की महिला पिछले 15 सालों से अकेली रह रही है। इतना ही नहीं अपनी जिंदगी गुजारने के लिए उसे दूसरे के घरों में काम करना पड़ रहा है। आलम तो यह है कि उसे दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। महाराष्ट्र के नासिक जिले की रहने वाली इस महिला का नाम नाना पवार बताया जा रहा है।

महिला की दर्द भरी कहानी तब सामने आयी जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बेटों की बेरूखी की वजह से इस महिला को लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा तक लगाना पड़ता है। वीडियो के वायरल होने पर इस महिला के बेटों की खोजबीन शुरू हो गई। दरअसल इस महिला के दो बेटे हैं।

Gepostet von Ankush Avhad am Montag, 1. April 2019

महिला नंदूरबार शहर में रहती है। 1995 में उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद महिला ने अपने पैरों पर खड़े होकर घर की सारी जिम्मेदारी उठायी और अपने दोनों बेटों को पढ़ाया लिखाया।

एक बेटा पुलिस में कार्यरत है तो दूसरा बेटा परिवहन निगम में नौकरी करता है। बताया जा रहा है मां बेटों में मनमुटाव और गलतफहमी की वजह से उसके बेटों ने उससे किनारा कर लिया।

पुलिस ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों बेटों को खोजा और बाद में सुलह कराने का दावा किया है। इसके बाद बेटा अपनी मां को अपने साथ ले गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com