स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। अभिषेक यादव (47) रन की पारी और दो विकेट की बदौलत इलाहाबाद की टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बुधवार को जेकेपी ट्रॉफी स्टेट प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन को 11 रन से पराजित कर सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम (48)और अभिषेक यादव (47) व अंशुमान के 36 रन के सहारे 38.5 ओवर में 195 रन का स्कोर बनाया।
कानपुर एसोसिएशन की तरफ से आशिष यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। जवाब में बल्लेबाजी करनेे उतरी कानपुर की टीम 184 रन का स्कोर ही बना सकी।
इस तरह से इलाहाबाद की टीम ने इस मुकाबले को 11 रन से जीतकर सेमी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। कानपुर की तरफ से अभिषेक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये। इलाहाबाद की टीम की तरफ से दिव्या प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये। अभिषेक यादव ने दो खिलाडिय़ों को पावेलियन भेजा।
अभिषेक यादव के ऑलरांउडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।