तीन जीत के साथ टॉप पर चल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को मजबूत मुम्बई इंडियंस के खिलाफ जीत के लिए पूरा जोर लगा देगी। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें काफी अच्छी लग रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला होने की पूरी संभावाना है।
The Tiki-Taka before the El Clasico! #WhistlePodu #Yellove #MIvCSK @DJBravo47 @tommysimsek 🦁💛 pic.twitter.com/GAjKKMqXZw
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2019
मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा। मुम्बई अपने घरेलू मैदान पर माही सेना के खिलाफ मैच में उतरेंगी। मुम्बई की टीम ने प्रतियोगिता में तीन मुकाबले खेले हैं और केवल एक जीत दर्ज की है। ऐसे में उसके लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने जा रहा है।
All the warm smiles and hugs that the Wankhede witnessed on the eve of #MIvCSK! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/VQv37Pgzc9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2019
तीन बार की आईपीएल चैम्पियन टीम चेन्नई ने अब तक मुम्बई के खिलाफ 24 मैच खेले और इसमें मुम्बई ने 13 मुकाबले जीते हैं। चेन्नई इस मुकाबले में जीत का दावेदार है। दरअसल पूरी टीम अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है।
#Yellove mi before the big battle! #WhistlePodu #MIvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/ADBAe2w9OB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2019
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ माही ने शानदार बल्लेबाजी 46 गेंदों में 75 रन की तेज पारी खेली थी। इसके आलावा चेन्नई के पास रैना और शेन वॉटसन जैसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है।
Orey the kis'singhs at Wankhede! #8YearsLater #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @harbhajan_singh @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/NzMAA51tbo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2019
गेंदबाजी में उसके पास कुछ अच्छे स्पिनर मौजूद है जबकि ब्रावो का ऑलराउंडर खेल किसी भी टीम के लिए खतरा है।
बात अगर मुम्बई की जाये तो उसके पास सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक भी अच्छी फॉर्म में है जबकि अन्य बल्लेबाज थोड़ा संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।