स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान इन दिनों सुर्खियों में है। जहां एक ओर पाकिस्तान में हालात रोज खराब हो रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तान और भारत के बीच में तनाव है लेकिन पाक पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी के बीच में अच्छा-खासा मनमुटाव है।
जानकारी के मुताबिक दोनों के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। पाकिस्तान के पत्रकार नजम सेठी ने इमरान खान की निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि दोनों के रिश्ते में इतनी तल्खी आ गई थी कि शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई थी।
पाकिस्तान के एक चैनेल के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान और उनकी तीसरी बीवी बुशरा मानेका दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी और दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे लेकिन बाद में करीबी लोगों ने उनके रिश्ते को बचा लिया और उनकी शादी टूटते बच गई। इससे पहले इमरान दो शादी कर चुके थे।
इमरान और बुशरा की पिछले साल शादी हुई थी। इससे पूर्व रेहम खान और जेमिना गोल्डस्मिथ से भी शादी हो चुकी है बाद दोनों से उनका तलाक हुआ था।