Wednesday - 30 October 2024 - 8:45 PM

जानें 1 अप्रैल से बाजार में आये क्या बदलाव

jubileepost

एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष  शुरू हो चूका है ।  इस नए वित्तीय वर्ष में कई नियमों में बदलाव हो रहे है, जो आम आदमी की लाइफ पर सीधा असर डालेगा ।

बजट में प्रस्तावित सभी तरह के टैक्स एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे। आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नए वित्तीय नियमों से आम लोगों की जरूरती चीजों की कीमतों पर असर पड़ेगा। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में –

ये चीजें होंगी महंगी

  • कई कार निर्माता कम्पनियों ने अपने विभिन्न माडॅलों के रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर इंडिया और निसान ने अपनी कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। साथ ही मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।

 

  • तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है। इसका असर इस्तेमाल करने वालों की जेब पर पड़ेगा। इसके अलावा सिगरेट का धुंआ लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही जेब पर भी भारी पड़ेगा। सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपये प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपये प्रति हजार हो रहा है।

 

  • एल ई डी बल्ब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री पर भी मूल सीमा शुल्क और 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा, जिससे एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे। वहीं, चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान भी 1 अप्रैल से महंगे होंगे।

 

  • मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है। इस कारण से फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है।

 

  • एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। हालांकि कुछ स्थानों पर इससे ज्यादा या कम की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। इससे अब वाहन चालकों को 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पडे़गा

 

  •  जो भी टेलीकॉम कंपनियां अभी तक फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन सेवाओं को खत्म कर देंगी। 4जी मार्केट में तेज कंपीटिशन के बीच उपभोक्ताओं को कोई पैक चुनना पड़ सकता है।

ये चीजें होंगे सस्ती

  • जीवन बीमा खरीदना सस्ता होने जा रहा है। इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा। एक अप्रैल से कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी।

 

  • बजट में सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी। नए वित्तीय वर्ष में अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा।

 

  • इस बार बजट में रेल टिकट पर लगने वाले सर्विस चार्ज कम कर दिए थे जिससे रेल बुकिंग सस्ती होगी। इसके साथ ही पार्सल यानी डाक की सुविधा सस्ती होगी।

 

  • एक अप्रैल से आयकर के नए नियम लागू होंगे, जिनकी इस बार के अंतरिम बजट में घोषणा की गई थी। इसमें पांच लाख रुपये आयकर सीमा पर टैक्स नहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपये, बैंक में जमा पर 40 हजार का तक के ब्याज पर टैक्स फ्री, किराये पर टीडीएस की सीमा 2.40 लाख रुपये आदि शामिल हैं।

मैनपुरी में मिला हैंड ग्रेनेड, नामांकन के‍ लिए जा रहे मुलायम का रूट बदला गया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com