हैदराबाद। ओपनरों जानी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (100) के शानदार शतकों के गेंदबाजों के कमाल से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन के भारी अंतर से पराजित प्रतियोगिता में अपना दबदबा फिर से कायम कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर लुढक़ गई। इस तरह से हैदराबाद की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत रही जबकि विराट की टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है।
जानी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने जड़ा तेज शतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके बंगलुरु की टीम पर शिकंजा कस दिया था। दरअसल आईपीएल में अब तक सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की थी। बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के जड़े और 114 रन की पारी खेली जबकि वार्नर ने 55 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के जड़े।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने किया निराश
मोहम्मद नबी और संदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों के होश उड़ गए। मोहम्मद नबी ने चार व संदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली तीन रन का योगदान दे सके जबकि एबी ने एक रन ही बना सके।