स्पोर्ट्स डेस्क
इपोह। भारतीय हॉकी टीम को सुलतान अजलान शॉह कप हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को दक्षिण कोरिया ने तगड़ा झटका देते हुए 2-4 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम एक बार फिर लडख़ड़ा गई है।
दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 पर थी लेकिन पेनल्टी शूट आउट में कोरिया को भारत को पछाड़ दिया। इस तरह से दक्षिण कोरिया ने खिताब अपने नाम कर लिया लेकिन भारत नौ साल से इस खिताब को जीत नहीं सका है।
भारत ने अंतिम बार साल 2010 में यह खिताब जीत था। मलेशिया ने पिछले पिछले साल जकार्ता एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारत को कुछ इसी तरह से हराया था। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट कोई मैच गवाया नहीं था।
भारत की तरफ से नौंवें मिनट में ही सिमरनजीत सिंह ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके बाद कोरिया ने जवाब हमला करते हुए 47वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया था। इसके बाद मैच पेनल्टी शूट आउट जा पहुंचा जहां उसे हार का मुंह देखना पड़ा।