जुबिली डेस्क
मोदी सरकार पर विपक्षी पार्टिया लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी चुनावी फायदे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को प्रचारित कर रही है। इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछली मनमोहन सरकार में 11 सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने अपने फायदे के लिए चुनाव में इसको प्रचारित नहीं किया।
मालूम हो कि के.चंद्रशेखर राव कांग्रेस के नेतृत्ववाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। राव वर्ष 2004 से 06 तक मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में श्रम एवं रोजगार मंत्री थे। उन्होंने मिरयालगुडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया और वोट के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को प्रचारित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि जब मैं संप्रग सरकार में कैबिनेट मंत्री था, उस समय 11 सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे, लेकिन सेना से बाहर कभी इसे प्रचारित नहीं किया गय। वे सर्जिकल हमले सेना और हमारे द्वारा किए गए। ये सीमा पर किए गए। राव ने यह बात मोदी के इस दावे कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से 300 लोग मारे गए के संदर्भ में कही।