स्पोर्ट्स डेस्क
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन अपने पहले मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग कर सुर्खियों में थे। बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर बटलर को रन आउट कर अश्विन ने विवाद खड़ा कर दिया था। जिसे खेल भावना के विपरीत बताया जा रहा था।
मांकड़िंग विवाद के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के अगले मैच में कप्तान आर अश्विन को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 28 रनों से हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
Lol seems like Mankad is the only way Ashwin can take a wicket! #KKRvKXIP
— Short Third Man (@vyatikram188) March 27, 2019
Ashwin searching for another “Mankad wicket 😁😁😁#KKRvKXIP #AshwinMankads
— Rofl Patra (@ding4dongcom) March 27, 2019
Final figures for Ashwin, 0/47 off 4 overs, and no mankads…. #IPL2019
— Innocent Bystander (@InnoBystander) March 27, 2019
Now ashwin wil try out taking wicket by mankading.. 😂 47 of his 4..🤣#KKRvKXIP @SriniMaama16
— Ashwin Natarajan (@ashwiNatarajan) March 27, 2019
Ashwin should ask his bowlers to mankad now. That’s the only way #KXIP bowlers look like getting a wicket here. #KKRvKXIP #IPL2019
— Prantik (@JoeHarts_hat) March 27, 2019
इस मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 11.75 की इकोनॉमी रेट से बिनी किसी विकेट के 47 रन दिये। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को 219 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 190 रन ही बना पाई।
इससे पहले, कोलकाता ने नीतीश राणा (63) और रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद रसेल (48) की एक और तूफानी पारी के दम पर चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और बाद में उनके गेंदबाजों ने इस स्कोर का आसानी से बचाव कर लिया।