पॉलिटिकल डेस्क।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब राजनीति में किस्मत आजमाने जा रही हैं। उर्मिला ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ‘छम्मा छम्मा गर्ल’ के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर मुबंई से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।
गोविंदा भी यहां से लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि निरुपम यहां से पिछली बार साढे चार लाख वोटों से हारे थे। इसी वजह से कांग्रेस उर्मिला को यहां से उतारा है। वे यहां से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लडेंगी। इसी सीट गोविंदा भी 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 2009 में ये सीट संजय निरुपम को मिली। लेकिन 2014 में कांग्रेस इस पर अपना कब्जा करने में असफल रही।
दरअसल पूर्वी मुबंई से कोई भी कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए पार्टी किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती थी जो बीजेपी से टक्कर ले सकें। मुबंई की छह लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को चुनाव होंगे।