जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। किशनगढ़ पुलिस ने ऐसे तस्कर को दबोचा है, जिसने हेरोइन सप्लाई करने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप बना रखा था। इस ग्रुप में उससे मादक पदार्थ लेने वाले लोग जुड़े हुए थे। आरोपी नाइजीरियाई तस्करों से हेरोइन लेकर वसंत कुंज और वसंत विहार जैसे पॉश इलाकों में सप्लाई करता था। वह करीब तीन साल से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था, लेकिन पहली बार गिरफ्तार हुआ है।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किशनगढ़ थाने के एसआई पंकज को 25 मार्च की रात एक युवक के हेरोइन लेकर इलाके में आने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष राजेश मौर्या की देख रेख में एसआई पंकज व हवलदार महावीर की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मसूदपुर, वसंत कुंज निवासी मो. फारुक उर्फ गुड्डू (30) को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन मिली। फारुक ने बताया कि वह नाइजीरियाई लोगों से हेरोइन लेता था और स्थानीय स्तर पर अपनी जान-पहचान के लोगों को बेचता था। उसने व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर खरीदारों को इससे जोड़ रखा था।
आरोपी ने बताया कि वह एक ग्राम हेरोइन को चार से साढ़े चार हजार रुपये में खरीदता था और आगे इसे छह हजार व उससे ज्यादा कीमत में बेचता था। पुलिस ने गुड्डू को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। इस बात की जांच की जा रही है कि वह किन नाइजीरियाई लोगों से हेरोइन लेता था।