स्पोर्ट्स डेस्क
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को ‘विवादित ढंग’ से 14 रनों से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘Mankading’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से बटलर ‘रन आउट’ किया।
अश्विन की आलोचना
उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें रन आउट कर दिया, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शेन वार्न समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने अश्विन की आलोचना की है।
This is worst performance, from aswin side#IPL#IPL2019#RRvKXIP pic.twitter.com/F0L93FmTKq
— Trinad (@Trinad3d) March 26, 2019
दरअसल खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। इस विकेट से मैच का रुख पलट गया और राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हार गए।
वहीं, मैच के बाद जब अश्विन से Mankading और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी ओर से यह बहुत सहज था। यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था। यह खेल के नियमों के भीतर हैं।
क्या होती है Mankading?
मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं।
वीनू मांकड से संबंध
मांकडिंग के सबसे मशहूर उदाहरण वीनू मांकड द्वारा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट करना है। यह घटना 13 दिसंबर 1947 को हुई थी। माकंड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ब्राउन को क्रीज से बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ उस दौरे पर दूसरी बार ब्राउन को ऐसे आउट किया था।
तब मांकड ने दी थी वॉर्निंग
हालांकि, मांकड उस मैच में ब्राउन को आउट करने से पहले वॉर्निंग दे चुके थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने माकंड के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने माकंड के रवैये का समर्थन किया। तब से बल्लेबाज के इस तरह आउट होने की घटना को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है।
क्या कहता है नियम
नियम 42.14 में माकंडिंग को लेकर शुरुआती तौर पर कहा गया था कि गेंदबाज को, जब वह गेंद नहीं फेंक चुका हो और अपनी आम डिलीवरी के लिए स्विंग पूरा ना किया हो तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की अनुमति मिलती है।’
2017 में आया नया नियम
साल 2017 में आईसीसी ने माकंडिंग को लेकर नया नियम बनाया, जिसके बाद गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने की अनुमति मिलती है, उस मौके पर कि वह गेंद फेंकने का पूरी तरह अनुमान लगा चुका हो। यदि गेंदबाज तब अपनी कोशिश में नाकाम रहता है तो अंपायर को जल्द से जल्द उसे डेड बॉल घोषित करना चाहिए।